जीनी गायब है पार्ट 2
आर्यन 30
जीनी गायब है पार्ट 2
अब तक आपने पढ़ा जीनी दरवाजा खोलती है और तीनो अंदर जाते हैं लेकिन जीनी को कोई उठा कर ले जाता है आर्यन अपने पापा से मिला तभी कौशल्या जी के पूछने पर की जीनी कहां है तो आर्यन ने देखा तो वो वहां नहीं थी आर्यन उसे ढूंढने लगता है और एक कमरे में देखता है तो वहां का नजारा देख दंग रह जाता है
अब आगे
आर्यन दरवाज़ा खोलता है, और सामने का नजारा देख दंग रह जाता है , वो जल्दी से दरवाज़ा बंद कर देता है उसके आंखो से आंसू की बूंद गिर जाती है
नील अंदर जाने लगता है तभी आर्यन ना में सिर हिला देता है, और श्लोक जी को देखते हुए कहता "आप जाइए"
श्लोक जी को आर्यन की हालत देख बहुत बुरा लगता है ,वो धीमे कदमों से अंदर जाते हैं और सामने का नजारा देख उनकी आंखे बड़ी हो जाति हैं, आर्यन धीरे से दरवाजा बंद कर देता है
कर्मवीर जी उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहते हैं "क्या हुआ है बेटा" आर्यन कुछ नहीं कहता है , कौशल्या जी उसके पास आती हैं और उसे गले लगा लेती हैं, आर्यन उनसे लिपट कर रोने लगता है
कौशल्या जी उसकी पीठ सहलाते हुए कहती हैं "क्या हुआ है बेटा?" आर्यन उनसे लिपट कर रोने लगता है
वो कुछ भी नहीं बोलता है,तो कर्मवीर जी अंदर जाने लगते हैं, आर्यन उनका हाथ पकड़ लेता है और ना में सर हिला देता है , फिर नजर झुकाते हुए कहता है "अंदर मेरी मां है"
उसकी बात सुन दोनो शॉक हो जाते हैं, किसी के कुछ कहने की हिम्मत नहीं थी
अंदर कमरे में
श्लोक जी रंजना जी को देख शॉक हो जाते हैं, रंजना जी की साड़ी नीचे गिरी हुई थी और उनके हाथ पैर बंधे हुए थे, उन्हे ऐसे देख श्लोक जी के आंखो में आंसू आ जाते हैं
उन्हे वहां देख रंजना जी मुंह फेर लेती हैं, उनके आंखो से आंसू की एक लकीर खींच जाति है
श्लोक जी उनके हाथ पैर खोलते हैं,और उनके करीब जाने लगते हैं तभी रंजना जी पीछे हो जाति हैं,उनकी इस हरकत से श्लोक जी को बहुत बुरा लगता है
रंजना जी अपनी नजरें नीची करते हुए कहती हैं "मैं आपकी पत्नी नहीं रही, ना ही आपके लायक हूं, आप प्लीज़ यहां से चले जाइए"
श्लोक जी कुछ पल खामोश रहते हैं फिर कहते हैं "तुम मेरे साथ बाहर चलो, इसके बारे में हम बाद में सोचेंगे"
रंजना जी अपनी साड़ी पहनती हैं और वहीं बैठ जाति हैं, फिर कहती हैं "मैं नहीं जाऊंगी,आप जाइए, मैं किसी को भी अपना चेहरा नहीं दिखा सकती"
श्लोक जी उनके सामने बैठ जाते हैं,और उनके हाथ पर अपना हाथ रख देते हैं,रंजना जी उनका हाथ झटक देती हैं और खड़े होते हुए थोड़े गुस्से में कहती हैं, "मैने कहा ना मुझे मत छुईये, मैं गंदी हो गई हूं,आप भी गंदे हो जायेंगे"
रंजना जी की बाते सुन ,श्लोक जी की आंखे नम हो जाति हैं, वो कुछ देर उन्हे देखते हैं फिर झटके से खीच कर अपने गले लगा लेते हैं रंजना जी उनसे छूटने की पूरी कोशिश करती हैं लेकिन छूट नहीं पाती हैं , वो खुद को उनकी बाहों में ढीला छोड़ देती हैं,और रोने लगती हैं!
आर्यन कुछ देर खामोश रहता है फिर नील से कहता है "पता करो जिन कहां है, जो करना है करो लेकिन जिन मुझे मेरे सामने चाहिए"
नील जी सर कहकर वहां से चला जाता है, आर्यन के दिमाग में क्या चल रहा था, वो कह पाना मुश्किल था
आर्यन कुछ सोच वहां से भागते हुए कमरे की तरफ बढ़ जाता है, जहां रणधीर को बांधा था, लेकिन वो कमरा खाली था
आर्यन गुस्से में चीखता है "जिन......." और वहीं घुटने के बल बैठ जाता है,
वहीं कमरे में
बहुत देर रोने के बाद रंजना जी ,श्लोक जी से अलग होती हैं, वो अपनी नजरें झुकाए खड़ी थी, श्लोक जी उनका हाथ पकड़ कर बाहर लाते हैं,
रंजना जी ऐसे चल रही थी, जैसे उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया है, वो बाहर आती हैं , उनकी नजर सामने खड़े आर्यन पर पड़ती है, वो अपनी नजरें झुका लेती हैं, वो आर्यन से नज़रे नहीं मिला पा रही थी,
आर्यन उन्हे देख जाकर उनके गले लग जाता है, उसके गले लगते ही जैसे रंजना जी होश में आती हैं, वो आर्यन को गले लगा लेती हैं, दोनो मां बेटे की आंखों में आंसू थे,
कुछ देर ऐसे ही रोने के बाद आर्यन उनसे अलग होता है और उन सब के साथ कमरे में आ जाता है
कुछ देर की खामोशी के बाद आर्यन चारों को देखते हुए कहता है "जा गुनाह मैंने किया है , उसकी माफी तो नहीं है, लेकिन मुझे अंदाज़ा नहीं था की ऐसा कुछ हो जायेगा"
कौशल्या जी आस भरी नजरों से आर्यन को देख रही थी, और आर्यन सब समझ रहा था, वो कुछ देर खामोश रहता है फिर दुबारा कहता है "मैं वो 14 साल तो वापस नहीं ला सकता , लेकिन वादा करता हूं जिनके कारण ये सब हुआ है, मैं उन्हें छोडूंगा"
आर्यन अभी कह ही रहा था, तभी नील भागता हुआ आता है, और उसे अपना फोन देते हुए कहता है "जिनी मैडम" आर्यन झटके से उसके हाथ से फोन ले लेता है, उसमे एक वीडियो थी, जिसमे जीनी बर्फ की सिली पर बंधी हुई थी, और उसका पूरा शरीर लाल पड़ गया था
वो वीडियो देख आर्यन की मुट्ठियां कस जाति हैं,तभी उसका फोन बजता है,वो फोन उठा लेता है, लेकिन कुछ कहता नहीं है, दोनो तरफ खामोशी थी, करीब 20 मिनट के बाद दूसरी तरफ से आवाज़ आती है "क्या बात है जीजू सा बहुत पावरफुल निकले आप तो, लेकिन अफसोस आपने मुझे हल्के में ले लिया"
आर्यन अपने दांत पीसते हुए कहता है "तू गलत आदमी से उलझ रहा है" दूसरी तरफ से फिर एक भारी आवाज़ आती है "वो छोड़ो लेकिन मानना पड़ेगा मेरी बहन है, बहुत खूबसूरत , कीमत अच्छी"
आर्यन उसकी बात काटते हुए कहता है "तुझे जो चाहिए वो सब मिल जायेगा,लेकिन उसे मेरे हवाले कर दे" वो आदमी आर्यन की बात सुन हसने लगता है फिर एक दम से चुप हो जाता है और धमकी भरे लहजे में कहता है "मुझे तेरी जान चाहिए,उसके बाद मैं इसे छोड़ दूंगा"
आर्यन बिना सोचे कहता है "बहुत छोटी कीमत लगाई तूने उसकी जिंदगी की" वो आदमी खुश होते हुए कहता है "क्या बात है,एक लड़की के लिए तुझे अपनी जिंदगी भी कम लग रही है,मानना पड़ेगा"
आर्यन एक दर्द भरी मुस्कान के साथ कहता है "उसके लिए तो आर्यन खून की हर बूंद कुर्बान कर दे तू तो बस जिंदगी की बात कर रहा है"
वो आदमी फिर कहता है "एड्रेस भेज दूंगा, अकेले आ जाना लेकिन एक बात अगर कोई चालाकी की तो इसे मैं ऐसी जगह गायब करूंगा, तू क्या, इसकी सांसे भी इसे नहीं ढूंढ पाएंगी, कल मिलते हैं ...... जिजुसा"
जीजू सा पर जोर देते हुए कहता है , फिर कॉल कट कर देता है, कॉल कटते ही, आर्यन नील का कॉलर पकड़ लेता है ,और गुस्से में दांत पीसते हुए कहता है "तुम क्या कर रहे हो अब तक, जितनी ताकत लगानी है,लगाओ जो करना है करो पुलिस, आर्मी, सीबीआई जिसे लगाना है लगाओ, लेकिन मुझे जिन चाहिए किसी भी हाल में"
नील घबराते हुए कहता है "मिस्टर खन्ना वो कोई नॉर्मल इंसान नहीं है , आप जितना पावरफुल है" नील की बात सुन आर्यन कुछ सोचने लगता है
क्या आर्यन जीनी को ढूंढ पाएगा ? क्या आर्यन के आने तक जीनी जिंदा बच पाएगी ? क्या यहीं खत्म हो जाएगी आर्यन और जीनी की मोहब्बत ? क्या मोड लेने वाली है कहानी
जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तान मिलते हैं अगले चैप्टर में तब तक के लिए टाटा
वानी
Abhilasha Deshpande
05-Jul-2023 02:58 AM
अद्भुत एवं अनोखी कहानी
Reply
Babita patel
04-Jul-2023 07:25 PM
Awesome part
Reply
अदिति झा
20-Jun-2023 06:02 PM
Nice one
Reply